Thursday, 3 August 2017

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

सुरक्षाबलों की तरफ से की गई कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. आतंकी के शव की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के शेपियां में हुए आतंकी हमले में एक मेजर और एक जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले कुलगाम जिले में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे.

Source:-Zeenews

View more about our services:- Hyper V Server Management Provider

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.